(Sadhvi Pragya Thakur support nupur Sharma) भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा का मामला सियासी गलियारों में गरमाया हुआ है। इसके साथ सोशल मीडिया पर भी तमाम प्रतिक्रियाओं का दौर लगातार जारी है। नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के बाद भाजपा ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। उसके बाद यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया। भाजपा के कई नेता नूपुर शर्मा का समर्थन कर रहे हैं तो कई दबी जुबान से उनके साथ होने का दावा कर रहे हैं। आज भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की संसद और फायरब्रांड नेता प्रज्ञा ठाकुर ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर अपना खुलकर समर्थन दिया है।
बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि ‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी है। जय सनातन, जय हिन्दुत्व। इसके साथ ही, उन्होंने ज्ञानवापी विवाद पर भी बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, भारत हिन्दुओं का देश है। भारत सनातन का देश है। उन्होंने आगे कहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग है, बल्कि फव्वारा नहीं है । बीजेपी सांसद इतने पर ही नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि हमारी असलियत तुम बता दो, हमें स्वीकार है। लेकिन तुम्हारी असलियत हम बता रहे हैं तो क्यों तकलीफ है? इसका मतलब कहीं ना कहीं इतिहास गंदा है। हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि ये हमारे देवी-देवताओं को लेकर फिल्म बनाते हैं, डायरेक्शन करते हैं, प्रोड्यूस करते हैं और गालियां देते हैं। उन्होंने कहा कि आज से नहीं, इनका पूरा इतिहास है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि ये भारत है। ये हिंदुओं का है। यहां सनातन जिंदा रहेगा और सनातन को जिंदा रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है और हम इसे निभाएंगे। बता दें कि अभी 3 दिन पहले साध्वी प्राची ने भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। साध्वी ने कहा कि मुझे बड़ी हंसी आती है कि सच बोलने पर भी सजा मिलती है नूपुर शर्मा को भी वहीं सजा मिल रही है। लेकिन, याद रखना सच परेशान हो सकता है, मगर पराजित कभी नहीं होता।