बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को भारतीय जनता पार्टी में इस विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है। उत्तराखंड में आज भाजपा की पहली जारी की गई सूची में नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल के नाम का एलान किया गया। रामशरण नौटियाल उत्तराखंड की चकराता विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर ताल ठोकेंगे । बता दें कि गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने 59 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इनमें कई ऐसे नाम है जो लिस्ट से गायब हैं। भाजपा की जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट में से मौजूदा 10 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है। सबसे पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी को टिकट नहीं दिया गया है। वह यमकेश्वर सीट से विधायक थीं। उनका टिकट काटकर बीजेपी ने इस सीट से रेणु बिष्ट को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा के दबंग विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का भी पत्ता साफ कर दिया गया है। उनके स्थान पर उनकी पत्नी कुंवर रानी देवयानी को टिकट दिया गया है ।  अल्मोड़ा से विधायक रघुनाथ सिंह चौहान का टिकट काटा गया है। इस सीट से कैलाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह द्वाराहाट से विधायक रहे महेश नेगी का भी टिकट कटा है। उन पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उनकी जगह अनिल शाही को टिकट मिला है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इन प्रत्याशियों पर भी दांव लगाया है। पुरोला से आज ही बीजेपी में शामिल हुए दुर्गेश्वर लाल को टिकट दिया गया है। उन्होंने 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और खुद को देवताओं का प्रत्याशी बताया था। चुनाव में उन्हें हार मिली थी। बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके अलावा पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई सरिता आर्य को भी नैनीताल सीट से टिकट दिया गया है। वह कांग्रेस में अपने टिकट को लेकर आश्वस्त नहीं थी। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था।

Related posts

Big breaking : चुनाव आयोग ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-तीर कमान को किया “फ्रीज”, उद्धव ठाकरे पर भारी पड़े एकनाथ शिंदे

admin

सीएम योगी ने स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत, विश्वविद्यालयों में लागू हुई नई व्यवस्था

admin

योगी सरकार ने यूपी के शिक्षा विभाग में किए बड़े फेरबदल, कई जिलों के बीएसए अधिकारियों को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment