प्रदेश भाजपा ने नगर निगम शिमला के चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला नगर निगम के आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय की ओर से रविवार को जारी की गई लिस्ट में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति गठित, पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी कमान संभालेंगे। वहीं सुरेश भारद्वाज और बलबीर वर्मा सदस्य के रूप में शामिल किए गए।