उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में लगातार मंथन चल रहा है। पहले भाजपा हाईकमान यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर 100 से अधिक मौजूदा विधायकों को टिकट काटने का मन बना लिया था। लेकिन योगी सरकार के मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी समेत 7 विधायकों के भाजपा छोड़ने के बाद अब आलाकमान ने पार्टी के कई विधायकों को राहत दी है, जिनका टिकट कटने जा रहा था। दिल्ली में हुई चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ कि अब 10 प्रतिशत विधायकों का ही टिकट कटेगा। वहीं आपको बता दें कि आज यूपी विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा पहली लिस्ट जारी कर सकती है।