BJP Central Committee Meeting आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होगी, पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के तय किए जाएंगे फाइनल नाम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

BJP Central Committee Meeting आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होगी, पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के तय किए जाएंगे फाइनल नाम

आज राजधानी दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित होने जा रही है।
इसमें 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे। इस बैठक में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। मीटिंग में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर भी मुहर लगेगी।
बता दें कि चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए सात या आठ अक्टूबर को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सहित तीनों आयुक्त, अन्य उपायुक्त और आयोग के कई विभागों के सचिव और निदेशक भी दोनों राज्यों के दौरे पर जाएंगे। आयोग की टीम तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक तेलंगाना का दौरा करेगी। वहां से लौटने के बाद आयोग कभी भी चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

Related posts

World Cup IND vs England वर्ल्ड कप में आज भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे छोटा टारगेट दिया, रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी

admin

सबसे सस्ते प्लान के दावे से मुकर गई जियो रिलायंस

admin

एशिया कप टूर्नामेंट से 4 दिन पहले बीसीसीआई का बड़ा फैसला, वीवीएस लक्ष्मण को मिली बड़ी जिम्मेदारी

admin

Leave a Comment