BJP Central Committee Meeting आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होगी, पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के तय किए जाएंगे फाइनल नाम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

BJP Central Committee Meeting आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होगी, पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के तय किए जाएंगे फाइनल नाम

आज राजधानी दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित होने जा रही है।
इसमें 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे। इस बैठक में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। मीटिंग में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर भी मुहर लगेगी।
बता दें कि चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए सात या आठ अक्टूबर को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सहित तीनों आयुक्त, अन्य उपायुक्त और आयोग के कई विभागों के सचिव और निदेशक भी दोनों राज्यों के दौरे पर जाएंगे। आयोग की टीम तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक तेलंगाना का दौरा करेगी। वहां से लौटने के बाद आयोग कभी भी चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

Related posts

दिल्ली में आयोजित 16 विपक्षी दलों की बैठक में राष्ट्रपति की रेस में इन नेताओं के नाम की चर्चा

admin

देश की लगी निगाहें : वर्ल्ड क्लास मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ आईपीएल फाइनल की सजी शाम

admin

VIDEO Rahul Gandhi Defamation case Delhi Press Conference opposition leader Disqualified parliament : संसद की सदस्यता रद करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे राहुल गांधी गुस्से में नजर आए, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे, भाजपा ने भी किया पलटवार, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment