BJP Candidate list for UP By Polls‌ : यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
December 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश राजनीतिक राष्ट्रीय

BJP Candidate list for UP By Polls‌ : यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

 

BJP Candidate list for UP By Polls‌ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा गुरुवार को कर दी। इन नौ सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा और चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। यूपी की 10 रिक्त विधानसभा सीटों में से नौ पर उपचुनाव हो रहे हैं। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है। भाजपा द्वारा घोषित सूची के अनुसार कुंदरकी सीट पर रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद सीट पर संजीव शर्मा, खैर (अजा) से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने अभी कानपुर की सीसामऊ सीट का टिकट फाइनल नहीं किया है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा गुरुवार को कर दी।

उपचुनाव के लिए भाजपा ने सबसे बाद में अपने उम्मीदवार फाइनल किए हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी और बसपा अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। समाजवादी पार्टी इंडी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। लेकिन, कांग्रेस अपना एक भी उम्मीदवार इस चुनाव में नहीं उतार रही है। इसके चलते सपा ने सभी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का निषाद पार्टी से गठबंधन है। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में निषाद पार्टी बीजेपी से दो सीटों की डिमांड कर रही थी, लेकिन गुरुवार को जब बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की तो निषाद पार्टी को जोरदार झटका लगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद की लाख मिन्नतों के बावजूद बीजेपी ने निषाद पार्टी को एक सीट भी नहीं दी। यूपी में निषाद पार्टी खाली हाथ रह गई है। पार्टी समर्थक दो सीटें मिलने की उम्मीद जता रहे थे, लेकिन जब एक भी सीट नहीं मिली तो संजय निषाद के आवास पर सन्नाटा पसर गया और पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर भी कोई झांकने नहीं आ रहा है। संजय निषाद ने मझवां और कटेहरी विधानसभा सीट की डिमांड की थी। इसके लिए वह पिछले तीन दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे।

Related posts

यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश, बढ़ेगी ठंड

admin

Kanpur Heart-wrenching video: कानपुर में हृदय विदारक घटना : जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे पुलिस प्रशासन के सामने मां-बेटी झोपड़ी में जिंदा जल गईं, अधिकारियों की कार्रवाई पर उठे सवाल, देखें दिल झकझोर देने वाला वीडियो

admin

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग, मतदाताओं ने घरों से निकलकर डाले वोट

admin

Leave a Comment