BJP Appointment New leader
November 21, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

BJP Appointment New leader : भाजपा हाईकमान ने पार्टी में किया बड़ा फेरबदल, दो राज्यों के हटाए गए प्रदेश अध्यक्ष, 6 प्रदेशों में नए प्रभारी भी तैनात किए, इन नेताओं को दी गई नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने गुरुवार देर रात बड़ा फेरबदल करते हुए पार्टी के नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा ने कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी बदले। इनमें बिहार, राजस्थान, असम, तमिलनाडु, त्रिपुरा समेत दो केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं। भाजपा ने बिहार विधान परिषद के सदस्य दिलीप जायसवाल को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इसके साथ ही राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

दिलीप जायसवाल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। वह वर्तमान में नीतीश कुमार की सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं। वह बिहार के खगड़िया जिले से आते हैं और वैश्य समुदाय के एक मजबूत नेता माने जाते हैं। बिहार में हाल ही में हुए जाति आधारित सर्वेक्षण के अनुसार यह सबसे बड़ी जाति है, जिसकी आबादी 36 प्रतिशत से अधिक है। दिलीप जायसवाल लगातार लगभग 20 वर्षों तक बिहार भाजपा के कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। भाजपा ने उन्हें सिक्किम भाजपा का प्रभारी बनाया था। वह किशनगंज स्थित माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के एमडी भी हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने अपने ही अपने विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर खलबली मचा दी थी।

उन्होंने कहा था कि राजस्व विभाग में बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है। वहीं, राजस्‍थान से मदन राठौड़ को प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है। RSS प्रचारक से करियर शुरू करने वाले मदन राठौड़ बीजेपी के दिग्गज नेताओं में माने जाते हैं। ओबीसी नेता और दो बार के विधायक रह चुके मदन राठौड़ ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। फ‍िर निर्दलीय पर्चा भर दिया। लेकिन बाद में नेताओं ने उन्‍हें समझाया तो मान भी गए। पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से वे दो बार विधायक रह चुके हैं। मदन पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता माने जाते हैं।

BJP appointment new leader Bihar Rajasthan Assam Tamil Nadu lachdeep Chandigarh

इसके अलावा पार्टी ने 6 प्रदेशों में नए प्रभारी भी तैनात किए हैं।असम बीजेपी का प्रभारी हरीश द्विवेदी को बनाया गया है, तो अतुल गर्ग चंडीगढ़ के प्रभारी होंगे। लक्षद्वीप के संगठन की ज‍िम्‍मेदारी संभालने के ल‍िए अरविंद मेनन को प्रभारी बनाया गया है। राजस्थान के प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल और सह प्रभारी विजया रहाटकर होंगी। तमिलनाडु के प्रभारी अरविंद मेनन और सह प्रभारी सुधाकर रेड्डी बनाए गए हैं। त्रिपुरा के प्रभारी राजदीप रॉय को बनाया गया है।

Related posts

VIDEO Baba Bageshwar Dham Controversy आपस में ही भिड़ रहे : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को वृंदावन नीम करौली धाम के बाबा प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज ने “ड्रामा” बताया, देखें वीडियो

admin

VIDEO UP Nagar nikay chunav first phase voting : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, सीएम योगी ने सुबह ही डाला वोट, 9 मंडलों और 37 जिलों में मतदाता कर रहे हैं अपने मताधिकार का प्रयोग, देखें वीडियो

admin

आज होने वाली प्रमुख घटनाएं जो रहेंगी सुर्खियों में

admin

Leave a Comment