इसी महीने 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुजरात और पश्चिम बंगाल से प्रत्याशियों के नामों का किया एलान, हाईकमान ने इन्हें दिया टिकट, देखें लिस्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

इसी महीने 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुजरात और पश्चिम बंगाल से प्रत्याशियों के नामों का किया एलान, हाईकमान ने इन्हें दिया टिकट, देखें लिस्ट

24 जुलाई को 10 सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार 12 जुलाई को 3 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। 3 में से 2 गुजरात और एक पश्चिम बंगाल से उम्मीदवार बनाए गए हैं। गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेव सिंह जाला को राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने अनंत महाराज को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की। बता दें कि बाबूभाई देसाई ने 2007 में बीजेपी के टिकट पर बनासकांठा जिले की कांकेरेज सीट से चुनाव लड़ा और जिथी से विधायक बने। वहीं, केसरीदेव सिंह झाला वांकानेर राज्य के शाही परिवार से हैं। वहीं बंगाल के भाजपा उम्मीदवार अनंत राय महाराज एक प्रभावशाली राजबंशी और बीजेपी नेता हैं। बंगाल में वे अनुसूचित जाति से आते हैं। इस समुदाय में उत्तरी बंगाल में लगभग 30 प्रतिशत मतदाता शामिल हैं, जो 54 विधानसभा सीटों के लिए जिम्मेदार हैं। वे पश्चिम बंगाल के कूच बिहार, दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी जिलों में प्रभाव रखते हैं। अनंत महाराज ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं । भाजपा गुजरात की एक अन्य सीट के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम का एलान पहले ही कर चुकी है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ’ ब्रायन समेत छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अन्य उम्मीदवारों में डोला सेन, सुखेंदु शेखर राय, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाइक और साकेत गोखले शामिल हैं। राज्य सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पार्टी हाईकमान की ओर से कहा गया है कि उसके पास पर्याप्त बहुमत नहीं है इसलिए वह इन चुनावों में अपने प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी। बंगाल में 6, गुजरात की 3 और गोवा की एक राज्यसभा सीट के लिए 24 जुलाई को चुनाव होने हैं।

Related posts

बेंगलुरु में आज से दो दिवसीय बैठक के लिए पहुंचने लगे विपक्ष के नेता, सोनिया गांधी राहुल गांधी और ममता बनर्जी भी पहुंचीं

admin

tragic accident : भारी बारिश के बाद पूरा गांव ही भूस्खलन की चपेट में आ गया, 10 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत बचाव में जुटी, देखें वीडियो

admin

Maharashtra politics शह-मात का खेल : राजनीति के मैदान में माहिर खिलाड़ी शरद पवार को उनके ही पार्टी एनसीपी से भतीजे अजित पवार ने हटाया, खुद को अध्यक्ष घोषित किया

admin

Leave a Comment