अगले महीने 1 और 5 दिसंबर 2 चरण में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया से चुनाव मैदान में उतरेंगे। जामनगर उत्तर से क्रिकेट रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा को टिकट दिया गया है। वहीं बुधवार शाम को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए केंद्रीय चुनाव समित की बैठक की। मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसी बैठक में गुजरात प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी । वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा, प्रदीप सिंह जाडेजा, आरसी फलदू, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, ईश्वरसिंह पटेल, जयद्रथसिंह परमार, बचु खाबड, वासण आहिर, विभावरी दवे, किशोर कानाणी और रमण पाटकर को टिकट नहीं दिया गया है। वहीं, राजकोट ग्रामीण से बानूबेन बाबरिया बीजेपी प्रत्याशी होंगी। गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर को टिकट दिया गया है। गोंडल विधानसभा सीट से बीजेपी ने गीता बा को मैदान में उतारने का एलान किया है। बीजेपी ने गुजरात में 69 सिटिंग विधायकों के टिकट को रिपीट किया है, यानी इन्हें दोबारा चुनाव लड़ने का मौका मिला है। वहीं 38 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। कुल 160 उम्मीदवारों की लिस्ट में से 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है। राजधानी दिल्ली में भूपेंद्र यादव, सीआर पाटिल, मनसुख मंडाविया, तरुण चुग और अनिल बलूनी नामों का एलान किया। गुजरात की 182 सीटों पर दो फेज में एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी।

#GujaratAssemblyPolls

#GujaratAssemblyPolls @HardikPatel
यहां देखें लिस्ट 👇











