उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के लिए 20 जून को होने वाले चुनाव से पहले ही भाजपा के 9 और समाजवादी पार्टी के चारों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। भाजपा और सपा के अलावा कोई अन्य प्रत्याशी न होने पर इन सभी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 13 विधान परिषद सीटों के लिए भाजपा ने 9 और समाजवादी पार्टी के 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे। नामांकन की आखिरी तारीख 10 जून थी। नाम वापस लेने की आज आखिरी तारीख थी। आज दोपहर 3 बजे इन सभी 13 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र चौधरी, जेपीएस राठौड़, दानिश आजाद अंसारी, जसवंत सैनी, दयाशंकर मिश्र दयालु, और नरेंद्र कश्यप विधान परिषद चुनाव जीत गए हैं। यह सभी योगी सरकार में मंत्री हैं। इनके अलावा भाजपा के मुकेश शर्मा और बनवारीलाल दोहरे भी जीत गए हैं। विधान परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने प्रमाण पत्र ले लिया है ।वहीं समाजवादी पार्टी के चारों एमएलसी,स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज खान विधान परिषद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । बता दें कि यूपी में राज्य सभा चुनाव में भी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।