यूपी में भाजपा और सपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, योगी सरकार के 7 मंत्री समेत यह नेता बने विधान परिषद के नए सदस्य - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

यूपी में भाजपा और सपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, योगी सरकार के 7 मंत्री समेत यह नेता बने विधान परिषद के नए सदस्य

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के लिए 20 जून को होने वाले चुनाव से पहले ही भाजपा के 9 और समाजवादी पार्टी के चारों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। भाजपा और सपा के अलावा कोई अन्य प्रत्याशी न होने पर इन सभी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 13 विधान परिषद सीटों के लिए भाजपा ने 9 और समाजवादी पार्टी के 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे। नामांकन की आखिरी तारीख 10 जून थी। नाम वापस लेने की आज आखिरी तारीख थी। आज दोपहर 3 बजे इन सभी 13 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र चौधरी, जेपीएस राठौड़, दानिश आजाद अंसारी, जसवंत सैनी, दयाशंकर मिश्र दयालु, और नरेंद्र कश्यप विधान परिषद चुनाव जीत गए हैं। यह सभी योगी सरकार में मंत्री हैं। इनके अलावा भाजपा के मुकेश शर्मा और बनवारीलाल दोहरे भी जीत गए हैं। विधान परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने प्रमाण पत्र ले लिया है ।‌वहीं समाजवादी पार्टी के चारों एमएलसी,स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज खान विधान परिषद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ‌‌। बता दें कि यूपी में राज्य सभा चुनाव में भी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

Related posts

बड़ा आरोप: अखिलेश यादव पर शिवपाल यादव का निकला गुबार, ट्वीट ने और बढ़ाई दरार

admin

Rahul Gandhi Loksabha Elections UP : प्रदेश अध्यक्ष ने की बड़ी घोषणा : वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से फिर होगा मुकाबला, यूपी के पार्टी कार्यकर्ताओं में छाया जश्न

admin

यूपी में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए मतदान शुरू, मुख्यमंत्री योगी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

admin

Leave a Comment