गुरुवार देर रात बिहार का भागलपुर सीरियल धमाकों से दहल उठा। धमाकों की आवाज इतनी तेज थे कि आसपास के मकान भी हिल उठे। जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ उस समय अधिकांश लोग घरों में सोए हुए थे। भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवली चक में देर रात करीब साढ़े 11:30 बजे जोरदार धमाके से बम ब्लास्ट हुआ है। बम ब्लास्ट में बहुत तेज आवाज के साथ हुई जिसमें चार घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया जिसमें की 7 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी है। धमाका इतना जोरदार था कि बिल्डिंग पूरी तरह से ध्वस्त होकर जमींदोज हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धमाका इतना जबरदस्त था कि तीन मकान ध्वस्त हो गए। वहीं आस-पास के कई मकानों के दीवारों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ध्वस्त हुए मकान का मलवा घटनास्थल से करीब 200 से 300 मीटर तक छिटका दिखा। वहीं बगल के घरों में सो रहे लोग तक बुरी तरह जख्मी हो गए। धमाके से दो किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल गया, जबकि धमाके की गूंज 4 किलोमीटर तक सुनाई दिए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर मलबे से कई लोगों की जान बचाई, वहीं पुलिस ने कई घंटे के मेहनत के बाद जेसीबी की मदद से मलबे को हटवाया। भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन का कहना है कि जिस बिल्डिंग में धमाका हुआ, वहां आतिशबाजी का सामान बनता था। ये जांच का विषय है कि धमाके की असली वजह क्या थी। वहीं पड़ोसियों और कुछ अन्य प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतिशबाजी का सामान बनाने की आड़ में उस घर में बम बनाया जाता था।