बिहार आज पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है, गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 23, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

बिहार आज पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है, गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे

बिहार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। एक ऐसा विश्व कीर्तिमान जो पड़ोसी पाकिस्तान ने 18 साल पहले बनाया था। आज बिहार पड़ोसी का रिकॉर्ड तोड़ देगा। आयोजन को लेकर भाजपा खूब उत्साहित है । इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि अमित शाह आज एक दिन के दौरे पर बिहार पहुंच गए हैं। गृहमंत्री जनपद आरा के जगदीशपुर जाएंगे। वहां वे बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भाजपा के आयोजित विजयोत्सव में शामिल होंगे। उसके बाद वे नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत कार्यक्रम में पहुंचेंगे । अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा वर्ल्ड रिकार्ड बनाने जा रही है। अमित शाह भोजपुर जिले के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि वीर कुंवर सिंह ब्रिटिश शासन के खिलाफ 1857 के विद्रोह के महान नायकों में से एक हैं। जगदीशपुर के दुलौर मैदान में अमित शाह के इस कार्यक्रम में पहली बार 75000 राष्ट्रीय ध्वज को एक साथ लहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जाएगी। बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी। संजय जायसवाल ने बताया कि इससे पहले एक ही कार्यक्रम में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है, जहां 2004 में 57632 राष्ट्रीय ध्वज एक साथ फहराए गए थे। आज बिहार पड़ोसी पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। इसके लिए भाजपा के नेता और कार्यकर्ता कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं।






Related posts

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना तोड़ा

admin

Earthquake धरती हिली : दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, यूपी समेत उत्तर भारत में “तेज भूकंप के झटके”, दहशत में लोग घरों-ऑफिसों से निकल कर मेट्रो पुल के नीचे आ गए, देखें वीडियो

admin

राष्ट्रपति मुर्मू ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किए प्रदान, आशा पारेख को “दादा साहब फाल्के” और अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का मिला पुरस्कार

Leave a Comment