उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भारतीय पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार को प्रदेश के 29 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। शासन की ओर से इनके शासनादेश भी जारी कर दिए गए हैं। ट्रांसफर में ओमप्रकाश सिंह तृतीय एएसपी नक्सल मिर्जापुर, ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद एएसपी गाजीपुर बनाए गए, हरिगोविंद एएसपी प्रशिक्षण मुख्यालय, अरुण सिंह डिप्टी कमांडेंट पीएसी लखनऊ, दिनेश पुरी एएसपी फायर सर्विस लखनऊ, राजेश पांडेय एएसपी कानपुर देहात, अभय नाथ त्रिपाठी लखनऊ में बने रहेंगे, अवनीश मिश्रा एएसपी क्राइम मथुरा, घनश्याम एएसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, मोनिका चड्ढा एएसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, बसंत लाल एडीसीपी लखनऊ, अंकिता सिंह एएसपी बिजली निगम लखनऊ, रूपेश सिंह एएसपी सीएम सुरक्षा , सुबोध गौतम एएसपी क्राइम इटावा, आलोक दुबे स्टाफ अफसर एडीजी मेरठ, जया शांडिल्य एडीसीपी लखनऊ, जितेंद्र कुमार स्टॉफ अफसर एडीजी बरेली, श्याम देव एएसपी पीटीसी सीतापुर, शंकर प्रसाद,योगेश कुमार, राघवेंद्र सिंह की भी तैनाती, वीरेंद्र कुमार एडीसीपी वाराणसी, मनोज यादव,अवनीश कुमार,एपी सिंह को भी तैनाती, अशोक यादव प्रदीप वर्मा को भी नई तैनाती दी गई है।
👇