बड़ा सियासी उलटफेर, विकासशील इंसान पार्टी के तीनों विधायकों को शामिल कर भाजपा अब राज्य में सबसे ताकतवर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 28, 2026
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

बड़ा सियासी उलटफेर, विकासशील इंसान पार्टी के तीनों विधायकों को शामिल कर भाजपा अब राज्य में सबसे ताकतवर

बिहार एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष और नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी काफी दिनों से अपना समर्थन वापस लेने की धमकी दे रहे थे । धमकी का जवाब देते हुए भाजपा ने मुकेश सहनी को आज बड़ा उलटफेर करते हुए जबरदस्त झटका दे दिया। वीआईपी के मौजूदा तीनों विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके बाद विकासशील इंसान पार्टी का विलय भी हो गया है। बता दें कि मुकेश सहनी ने यूपी चुनाव के दौरान योगी पर साधा था निशाना, उनके खिलाफ कैंडिडेट को उतारा था । यहीं से दोनों के बीच दरार शुरू हो गई थी। सहनी को चेताने की बीजेपी ने की थी कई कोशिशें, नहीं माने, कहा हम बिहार में बराबर के हकदार । उन्होंने भाजपा से कहा था, बिहार में सरकार हमारे समर्थन से चल रही है। आखिरकार भाजपा ने विधायकों से भी सहनी को दिलावाई चेतावनी, नहीं माने तो तीनों विधायकों को पार्टी में
शामिल कर दिया करारा जवाब। अचानक हुए इस सियासी उलटफेर के बाद बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई हैं। बता दें कि बुधवार को वीआईपी के तीनों विधायक राजू सिंह, मिश्री लाल और स्वर्णा सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तीनों विधायकों को मान्यता भी दे दी है। वीआईपी के तीनों विधायकों के साथ आने के बाद बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। बिहार में बीजेपी के अब 77 विधायक हो गए हैं। जबकि राष्ट्रीय जनता दल अब राज्य में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। आरजेडी के पास विधायकों की संख्या 75 है। मुकेश सहनी मौजूदा समय में विधान परिषद सदस्य एमएलसी हैं और नीतीश सरकार में मंत्री हैं। सहनी का कार्यकाल भी इसी साल जुलाई महीने में खत्म हो रहा है। उसके बाद उन्हें उनके मंत्री बने रहने पर भी संकट शुरू हो गया है। ‌

Related posts

VIDEO SELFIEE Song Mein Khiladi Tu Annadi Mumbai metro Passengers dance Akshay Kumar Emraan Hashmi अभिनेता का अलग अंदाज : अक्षय कुमार ने ट्रेन में यात्रियों के बीच किया जबरदस्त डांस, चेहरे पर मास्क लगाकर अचानक पहुंचे, देखें वीडियो

admin

NewZealand PM India visit न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन पांच दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे, पीएम मोदी से मुलाकात समेत कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे

admin

136 वर्षों से ‘श्रमिक वर्ग’ की सड़कों पर अपने अधिकारों की जारी है लड़ाई, आज मजदूर दिवस पर जानिए इसका इतिहास

admin

Leave a Comment