बड़ी खबर : राजस्थान कांग्रेस में विधायक दल की बैठक से पहले बगावत, "सीएम गहलोत गुट ने कहा हमें पायलट मंजूर नहीं, 80 विधायक इस्तीफा देने पहुंचे" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
Recent राजनीतिक राष्ट्रीय

बड़ी खबर : राजस्थान कांग्रेस में विधायक दल की बैठक से पहले बगावत, “सीएम गहलोत गुट ने कहा हमें पायलट मंजूर नहीं, 80 विधायक इस्तीफा देने पहुंचे”

(Rajasthan political crisis) : राजस्थान की राजधानी जयपुर में सियासी माहौल गरमा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जयपुर में शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा होनी थी। लेकिन बैठक से पहले ही गहलोत गुट के विधायकों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री के नाम पर का विरोध जताया है। सचिन पायलट के नाम पर गहलोत खेमा बगावत पर उतर चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के करीब 80 से 90 विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। राजस्थान कांग्रेस में बड़ी बगावत नजर आ रही है, सीएम अशोक गहलोत गुट के विधायक इस्तीफा देने के लिए स्पीकर सीपी जोशी के घर जा रहे हैं। अब सीएम अशोक गहलोत के समर्थन में कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे रहे हैं उन्हें सचिन पायलट का नाम सीएम पद के लिए मंजूर नहीं है। बता दें कि कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।‌ सचिन पायलट भी वहां मौजूद हैंं।‌‌ गहलोत गुट के विधायकों की बस स्पीकर सीपी जोशी के घर जा रही है। मतलब साफ है कि विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत गुट का विधायक कोई शामिल होने नहीं जा रहा है। गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट के मुख्यमंत्री के नाम पर खुला विरोध कर दिया है। खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फैसला हमें मंजूर नहीं है। बता दें कि अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। ‌ इसी को लेकर जयपुर में आज शाम को मुख्यमंत्री को लेकर विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन जैसे ही अशोक गहलोत के गुट को जानकारी हुई कि इस बैठक में सचिन पायलट के नाम पर मुहर लग सकती है विरोध शुरू हो गया। ‌ इसी को लेकर करीब गहलोत गुट के 80 से 90 विधायक विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को इस्तीफा देने के लिए रवाना हो गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजस्थान की सियासत में सियासी उथल-पुथल का माहौल है। ‌

यह भी पढ़ें– फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने बेटी के जन्म दिवस पर किया भावुक पोस्ट

Related posts

Swach Bharat Mission Pm Modi Meet Ankit पीएम मोदी के साथ झाड़ू लगाकर पूरे देशभर में चर्चा में आ गए अंकित, प्रधानमंत्री भी इस युवा की फिटनेस देख हुए प्रभावित

admin

Britain home minister Suella Braverman resign : संकट में लिज ट्रस सरकार : ब्रिटेन में भारतीय मूल की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने दिया इस्तीफा, भारत विरोधी बयान देने के बाद बढ़ गया दबाव

admin

महाराष्ट्र में सियासी घमासान की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, उद्धव ठाकरे और बागी नेता शिंदे का केस लड़ेंगे देश के जाने माने वकील

admin

Leave a Comment