(Raj Babbar Jail) : फिल्म अभिनेता और कांग्रेस के नेता राज बब्बर 26 साल पुराने एक सरकारी अधिकारी से मारपीट करने के मामले में आज लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। बता दें कि यह घटना साल 1996 में हुई थी। जब राज बब्बर पर लखनऊ से समाजवादी पार्टी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे। राज बब्बर के सामने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी खड़े हुए थे। उस चुनाव में अटल जी ने राज बब्बर को हरा दिया था। चुनाव प्रचार के दौरान राज बब्बर ने लखनऊ में मतदान अधिकारी से मारपीट की थी। 2 मई 1996 को मतदान अधिकारी ने वजीरगंज में राज बब्बर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। तभी से यह मामला कोर्ट में चल रहा था। आज मतदान अधिकारी से मारपीट के मामले में कांग्रेस नेता राज बब्बर को लखनऊ के एमपी एमएलए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन पर 8500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। राज बब्बर सरकारी कार्य बाधा और मारपीट के दोषी ठहराए गए हैं। वहीं, फैसला सुनाए जाते समय राज बब्बर कोर्ट में मौजूद रहे। बता दें कि मौजूदा समय में राज बब्बर कांग्रेस के नेता तो है लेकिन वह इन दिनों पार्टी में सक्रिय नहीं है।