उत्तर प्रदेश में हर परिवार को फैमिली कार्ड की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ा फैसला किया है। पिछले कई दिनों से सीएम योगी यूपी में नए परिवार कल्याण कार्ड की योजना पर तैयारी में जुटे हुए थे। सीएम योगी ने समाज कल्याण विभाग इस योजना को जल्द से जल्द अमल लाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत राज्य के सभी परिवारों की मैपिंग कर फैमिली कार्ड बनाया जाएगा। फैमिली कार्ड 12 अंकों का होगा। इस कार्ड की मदद से सरकार परिवारों के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में मदद करेगी। बताया जा रहा है कि कार्ड की मदद से योगी सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं से रोजगार और नौकरी दिलाने में सहयोग करेगी। परिवार पहचान पत्र के लिए राशन कार्ड से डाटा एकत्रित करने की तैयारी की जा रही है। अगर ऐसा होता है तो कुछ ही दिनों में 60 प्रतिशत परिवार इससे जुड़ सकेंगे । परिवार कल्याण कार्ड योजना से सरकार हर परिवार को रोजगार से जोड़ेगी। इसके अलावा सरकार की सभी योजनाओं को भी एक-एक परिवार से जोड़ा जाएगा। साथ ही धोखाधड़ी भी रुकेगी। उदाहरण के लिए यदि एक ही परिवार को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो उसका डाटा भी सरकार के पास रहेगा। अगर अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है तो उनके कार्ड क्लियर हो जाएंगे। बता दें कि पिछले दिनों योगी सरकार ने इसका प्रेजेंटेशन देखा था। अब मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को इस पर अमल करने के निर्देश दिए हैं।