बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : केंद्र सरकार ने 9 सीनियर आईएएस अफसरों का किया तबादला, इन्हें मिली नई तैनाती, देखें लिस्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : केंद्र सरकार ने 9 सीनियर आईएएस अफसरों का किया तबादला, इन्हें मिली नई तैनाती, देखें लिस्ट

(Central Government 9 senior IAS officer transfer) : केंद्र सरकार ने रविवार को छुट्टी के दिन बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। कई वरिष्ठ आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी गई है। कार्मिक विभाग ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। वरिष्ठ नौकरशाह राजेंद्र कुमार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का महानिदेशक बनाया गया है। तमिलनाडु कैडर के 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी कुमार इस समय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं। उन्हें ईएसआईसी का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। ऐसे ही गुजरात कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी टी नटराजन वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव का दायित्व सौंपा है। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात वी हेकाली झिमोमी इसी विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त की गई हैं। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार आशीष श्रीवास्तव को गृह मंत्रालय के अधीन अंतर-राज्य परिषद सचिवालय में सलाहकार बनाया गया है। श्रीवास्तव के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव जयदीप कुमार मिश्रा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार बनाया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, नीतिश्वर कुमार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार फिलहाल जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसके अलावा गृह मंत्रालय के नैटग्रिड में अतिरिक्त सचिव एल सत्य श्रीनिवास को वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग में अतिरिक्त सचिव वी राधा अब नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव होंगी। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, ओडिशा कैडर की 1994 बैच की आईएएस अधिकारी रंजना चोपड़ा को संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है।

Related posts

गरीबी से जूझ रहे ग्रामीण की अचानक चमकी किस्मत, पलक झपकते ही बना लखपति

admin

22 जनवरी, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

महाशिवरात्रि पर योग गुरु बाबा रामदेव और सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा में शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

admin

Leave a Comment