उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जेलों में माफियाओं को सुविधाएं देने के आरोप में 3 जेलों के अधीक्षकों को एक साथ सस्पेंड कर दिया है। शासन ने बरेली सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम और प्रयागराज की नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत को भी निलंबित किया है। मंगलवार को डीजी जेल एसएन साबत ने कार्रवाई करते हुए प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल समेत तीन जेलों के जेल अधीक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इन तीनों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। अशरफ अहमद, अतीक के बेटे अली अहमद और मुख्तार अंसारी पर शिंकजा कसने में लापरवाही बरतने के आरोप में इन तीनों जिलों के सुपरिटेंडेंट पर यूपी सरकार ने एक्शन किया है। बता दें कि बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी बंद है। उसके गुर्गे भी गैर कानूनी तरीके से उससे मिलने जाया करते थे। वहीं, अभी हाल ही में उमेश पाल अपहरण मामले पर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को नैनी जेल में शिफ्ट किया गया था