यहां देखें वीडियो 👇
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आज मकर संक्रांति के पर्व पर एक दुखद हादसा हो गया है। यति एयरलाइंस ATR-72 का विमान पहाड़ी से टकराकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में अभी तक 60 लोगों की मौत हो गई है। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 60 शव बरामद किए गए हैं। इस विमान में कुल 72 यात्री जिसमें चार चालक दल के 4 सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद पहाड़ी से धुआं और राख का गुबार पूरे आसमान पर छा गया। एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि क्रैश होने की वजह से विमान में आग लग गई । सूचना पाकर मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने इस हादसे में गहरा शोक प्रकट करते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई है।

द काठमांडू पोस्ट ने यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के माध्यम से जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ। ये विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया। 68 यात्रियों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, दो कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रैंच नागरिक थे। इनमें 3 नवजात और 3 बच्चे शामिल हैं। एयरलांइस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है।

हादसे की खबर पर एयरपोर्ट और एयरलाइंस के साथ ही सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। मौके पर नेपाली सेना के साथ ही रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी भेजा गया है। हादसे के काफी देर बाद तक मौके से धुंए का गुबार उठता नजर आया। रेस्क्यू टीम ने अब तक 32 शव बरामद कर लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान हादसे में बताया जा रहा है कि किसी के जिंदा बचने की उम्मीद बहुत ही कम है। पोखरा एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। मौके पर अफरातफरी के बीच दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है। विमान में चार क्रू मेंबर्स थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है।
