यहां देखें वीडियो 👇
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया और आगे बढ़ता चला गया। जिसके वजह से बहुत दूर तक पटरी भी उखड़ गई । हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर कई रेल अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। राहत बचाव शुरू किया गया। जब यह हादसा हुआ तब इंजन में बोगी नहीं लगी हुई थी। इंजन के पटरी से नीचे उतर जाने के कारण ट्रेनों का संचालन लंबे समय तक नहीं हो सका। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों का संचालन भी बताया जा रहा है शनिवार शाम को इंजन को ट्रेन में जोड़ने के लिए यार्ड से लाया जा रहा था, उसी दौरान इंजन पटरी से उतर गया। हालांकि अभी इंजन पटरी से क्यों उतरा, सही कारणों का पता नहीं चल सका है। इस हादसे के बाद कुछ ट्रेनों के संचालन में देरी हुई। रेलवे स्टेशन पर मौजूद कई यात्री पटरी से उतरे इंजन को देखने पहुंचे। वहीं, रेलवे विभाग ने इंजन को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया है।