पिछले काफी समय से देश में महंगाई पूरे चरम पर हैं। पिछले महीने 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। सब्जियों में खासतौर पर भिंडी, करेला और नींबू के भाव आसमान पर हैं। रिफाइंड और सरसों के तेल के दामों में बढ़ी हुई कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है। सही मायने में महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। लेकिन शनिवार को एक ऐसी खबर आई जो महंगाई के बीच राहत भरी रही। आइए हम आपको बताते हैं ऐसी क्या चीज है जो आज सस्ती हुई है। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनियों ने शनिवार को इनकी कीमत घटाने की घोषणा की। अब निजी अस्पतालों में इन दोनों ही वैक्सीन की एक डोज 225 रुपए में लगेगी। इससे पहले निजी अस्पतालों में कोवीशील्ड की एक डोज 600 रुपए और कोवैक्सिन की 1200 रुपए में मिल रही थी। बता दें कि 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि 18+ उम्र वाले सभी नागरिकों को निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी। कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अदार पूनावाला ने ट्वीट में वैक्सीन की कीमत कम करने की घोषणा कर दी।
