West Bengal Panchayat election Violence VIDEOS जल उठा बंगाल, हिंसा जारी : बंगाल में चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ से युवक पुलिस की मौजूदगी में ही बैलट बॉक्स लेकर भाग गया, देखें वीडियो, दिन भर राज्य में खुलेआम होती रही हिंसा, कई लोगों की हत्या, एक्शन में आए गृहमंत्री अमित शाह - Daily Lok Manch West Bengal Panchayat election violence
March 9, 2025
Daily Lok Manch
Recent अपराध राष्ट्रीय

West Bengal Panchayat election Violence VIDEOS जल उठा बंगाल, हिंसा जारी : बंगाल में चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ से युवक पुलिस की मौजूदगी में ही बैलट बॉक्स लेकर भाग गया, देखें वीडियो, दिन भर राज्य में खुलेआम होती रही हिंसा, कई लोगों की हत्या, एक्शन में आए गृहमंत्री अमित शाह

आज पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में एक बार फिर ममता सरकार की पूरी व्यवस्था तार-तार हो गई। चुनाव के दौरान राज्य से लेकर सेंट्रल की जबरदस्त फोर्स की तैनाती की गई थी। इसके बावजूद शनिवार पूरे दिन भर पोलिंग बूथ सड़कों पर अराजकता का माहौल दिखाई दिया। बंगाल चुनाव में कई लोगों की जान भी चली गई। पश्चिम बंगाल का पंचायत चुनाव रक्तरंचित हो गया है। वोटिंग के दौरान जमकर खून बहा है। जमकर बम चले हैं, खूब बंदूकें और तमंचे तड़के हैं, कहीं तोड़फोड़ गई है, कहीं बूथ कैप्चर किया गया, कहीं बैलेट बॉक्स को तालाबों में डूबो दिया तो कहीं जबरदस्त आगजनी हुई है। बंगाल के ज्यादातर हिस्सों को हिंसा ने चपेट में लिया हैं।

दावा है कि वोटिंग के दौरान सुबह से अभी तक करीब 15 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत दावा है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी एक्शन में आ गए हैं। पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संज्ञान लिया है। हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से ब्योरा मांगा है।

पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने सीएम ममता बनर्जी और राज्य चुनाव आयोग के प्रति रोष जताया है। उन्होंने कहा, पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान कई लोगों की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार से पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा के बाद राज्य में लोकतंत्र बहाल करने का अनुरोध किया। सीएम ममता बनर्जी और राज्य चुनाव आयुक्त ने पंचायत चुनाव को मजाक बनाकर रख दिया है। वहीं सुवेंदु अधिकारी ने कहा आज लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है।

पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी

हमारी मांग है कि जहां भी CCTV नहीं है और जहां भी चुनाव में धांधली हुई वहां फिर से मतदान कराया जाए। इनके (राज्य चुनाव आयोग) के खिलाफ 302 के तहत FIR दर्ज़ किया जाना चाहिए। बंगाल में इतना गोला बारूद आया, अधिकतर मृत्यु गोली से हुई हैं। यह सब कौन भेजा? इसकी फंडिंग किसने की? यह देश विरोधी ताकतें हैं इसलिए इसकी जांच NIA द्वारा की जानी चाहिए।

पश्चिम बंगाल में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। 22 जिला परिषदों, 9,730 पंचायत समितियों और 63,239 ग्राम पंचायतों की लगभग 928 सीटों पर वोट डाले गए। पंचायत चुनाव में करीब 5.67 करोड़ मतदाता थे। पश्चिम बंगाल में 3,341 ग्राम पंचायतें हैं और ग्राम पंचायत चुनाव केंद्रों की संख्या 58,594 है। ग्राम पंचायत स्तर पर 63,239 सीटें, पंचायत समिति स्तर पर 9730 और जिला परिषद स्तर पर 928 सीटें हैं। पंचायत चुनाव एक ही चरण में हुए हैं और अब वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी।

सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती के बाद भी अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें आईं। कई इलाकों से बूथ लूटने, बैलेट पेपर फाड़ने, बैलेट पेपर में आग लगाने की घटनाएं देखी गईं। कूच बिहार के माथभंगा-1 ब्लॉक के हजराहाट गांव में एक युवक बैलेट बॉक्स लेकर भाग गया। साउथ 24 परगना के भांगड़ ब्लॉक के जमीरगाछी में इंडियन सेक्यूलर फ्रंट और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। यहां गांव के लोगों ने बताया कि TMC के लोग थैले में भरकर बम लाए थे।

TMC कार्यकर्ता गांव के लोगों को डराकर वोट डलवा रहे थे। उन्होंने इतने बम फेंके कि 2 घंटे तक पोलिंग रुकी रही। कुछ बम मीडियो वालों की तरफ भी फेंके। मरने वालों में आठ TMC कार्यकर्ता, तीन CPI(M) कार्यकर्ता, कांग्रेस-भाजपा और ISF के एक-एक कार्यकर्ता और एक निर्दलीय उम्मीदवार का पोलिंग एजेंट शामिल है। पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान हिंसा की घटनाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन किया। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कोलकाता में राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर अपना विरोध जताया।

Related posts

Himachal Pradesh assembly election BJP : ब्रेकिंग: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, इन्हें मिला यहां से टिकट, देखें लिस्ट

admin

UP vidhansabha photo session video यूपी बजट सत्र का हुआ समापन, विधानसभा परिसर में मंत्रियों, सभी दलों के विधायकों ने कराया फोटो सेशन, सीएम योगी और अखिलेश यादव पास-पास बैठे, देखें वीडियो

admin

Union Minister Anurag Thakur hand pump video : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर चलाया हैंडपंप, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment