राजधानी लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां अब अंतिम चरण में आ पहुंची हैं। योगी मंत्रिमंडल में करीब 48 से 50 मंत्री शपथ ले सकते हैं। सुबह से मंत्री बनने वाले इन विधायकों को टेलीफोन करके सूचना दी गई है। वहीं कई संभावित मंत्री बनने के संभावित चेहरे जैसे दिनेश शर्मा,सतीश महाना, रायबरेली से भाजपा की टिकट पर पहली बार जीती अदिति सिंह और मुलायम सिंह यादव की पुत्र बहू अपर्णा यादव अभी तक सीएम आवास नहीं पहुंचीं हैं। सूचना के बाद अब तक इन विधायकों को सीएम आवास पर बुलाया गया- केशव मौर्य, कुंवर ब्रजेश सिंह, जेपीएस राठौर, जयवीर सिंह, बेबी रानी मौर्य, अनूप वाल्मीकि, असीम अरुण, अनिल राजभर, संजीव गौड़, संदीप सिंह, जितिन प्रसाद, नितिन अग्रवाल, स्वतंत्र देव, आशीष पटेल, बलदेव औलख, प्रमिला पांडेय, संजय निषाद, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम, राकेश राठौर, धर्मवीर प्रजापति, लक्ष्मी नारायण चौधरी, बृजेश पाठक, संजय गंगवार, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, भूपेंद्र चौधरी, अनूप प्रधान, दिनेश खटीक, गिरीश यादव, कपिल देव अग्रवाल, सुरेश राही, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राम नरेश अग्निहोत्री, धर्मवीर प्रजापति, पूरन प्रकाश, अंजुला माहौर, सरिता भदौरिया, रजनी तिवारी, केपी मलिक, अनिल शुक्ला वारसी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सलिल बिश्नोई, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, दया शंकर सिंह, श्रीकांत शर्मा, नरेंद्र कश्यप योगेंद्र उपाध्याय। अभी भी कई विधायकों का सीएम आवास पर पहुंचना जारी है। हालांकि अभी कौन-कौन शपथ लेंगे तस्वीर साफ नहीं है। बता दें कि शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने जा रहा है। जिसमें पीएम मोदी समेत कई भाजपा के दिग्गज नेता और बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं।