PM Modi Speech BJP Parliamentary Meeting : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा- विपक्ष घमंडिया गठबंधन, देंगे जवाब - Daily Lok Manch PM Modi Target Opposition I.N.D.I.A
November 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent राजनीतिक राष्ट्रीय

PM Modi Speech BJP Parliamentary Meeting : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा– विपक्ष घमंडिया गठबंधन, देंगे जवाब

संसद में विपक्ष द्वारा लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव से पहले पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन है जिसे अपने एकता से जवाब देना है‌। उन्होंने कहा कि ये आखिरी बॉल पर छक्का मारने का वक्त है। 

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार बहस हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को बोलेंगे। इससे पहले आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मोदी ने बड़ी बात कह दी। 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम ने कहा, ‘आखिरी गेंद पर छक्का लगाएंगे।’ 

प्रधानमंत्री ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव लाने की वजह भी बताई। उन्होंने आज सुबह कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ यानी I.N.D.I.A खुद अविश्वास से भरा हुआ है और अपने घटक दलों के विश्वास को परखने के लिए वह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडिया’ करार दिया और दिल्ली सेवा विधेयक पर मतदान में ‘सेमीफाइनल’ जीत के लिए पार्टी के राज्यसभा सदस्यों को बधाई दी। सूत्रों के अनुसार मोदी ने कहा कि कुछ विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में मतदान को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले का सेमीफाइनल बताया था। बैठक में मौजूद भाजपा के एक सांसद के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘विपक्ष अविश्वास से भरा हुआ है। और अपने सहयोगियों का विश्वास परखने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ वह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं।

मोदी ने लोकसभा में होने वाली चर्चा की ओर सदस्यों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि वे 2024 के चुनावों से पहले आखिरी गेंद पर ‘छक्का’ लगाएं। लोकसभा में इसका असर भी दिखा। गौरव गोगोई के बाद जब भाजपा सांसद निशिकांत दूबे खड़े हुए तो उन्होंने राहुल और सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने 2018 के अपने भाषण का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष से 2023 में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी।

Related posts

दुस्साहस : धरना-प्रदर्शन दे रहे कद्दावर हिंदूवादी नेता की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या सुरक्षाकर्मी देखते ही रह गए, देखें वीडियो

admin

यूपी में हिंसा के बाद योगी सरकार एक्शन में, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दिया बड़ा बयान, 100 से अधिक दंगाई अरेस्ट, रांची में बिगड़े हालात

admin

3 मार्च, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment