संसद में विपक्ष द्वारा लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव से पहले पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन है जिसे अपने एकता से जवाब देना है। उन्होंने कहा कि ये आखिरी बॉल पर छक्का मारने का वक्त है।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार बहस हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को बोलेंगे। इससे पहले आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मोदी ने बड़ी बात कह दी। 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम ने कहा, ‘आखिरी गेंद पर छक्का लगाएंगे।’
प्रधानमंत्री ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव लाने की वजह भी बताई। उन्होंने आज सुबह कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ यानी I.N.D.I.A खुद अविश्वास से भरा हुआ है और अपने घटक दलों के विश्वास को परखने के लिए वह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडिया’ करार दिया और दिल्ली सेवा विधेयक पर मतदान में ‘सेमीफाइनल’ जीत के लिए पार्टी के राज्यसभा सदस्यों को बधाई दी। सूत्रों के अनुसार मोदी ने कहा कि कुछ विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में मतदान को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले का सेमीफाइनल बताया था। बैठक में मौजूद भाजपा के एक सांसद के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘विपक्ष अविश्वास से भरा हुआ है। और अपने सहयोगियों का विश्वास परखने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ वह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं।
मोदी ने लोकसभा में होने वाली चर्चा की ओर सदस्यों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि वे 2024 के चुनावों से पहले आखिरी गेंद पर ‘छक्का’ लगाएं। लोकसभा में इसका असर भी दिखा। गौरव गोगोई के बाद जब भाजपा सांसद निशिकांत दूबे खड़े हुए तो उन्होंने राहुल और सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने 2018 के अपने भाषण का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष से 2023 में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी।