यूपी विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से टिकट न मिलने से नाराज हुए प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने आखिरकार आज सपा का दामन थाम लिया। बता दें कि अभी यूपी में आखिरी चरण का चुनाव सोमवार को होना है। चुनाव से ठीक पहले मयंक जोशी सपा में शामिल हो गए। आज अखिलेश यादव आजमगढ़ में चुनावी रैली कर रहे थे। मंच से ही अखिलेश ने इसकी घोषणा करते हुए मयंक को मंच पर बुलाया। अखिलेश ने कहा कि रीता बहुगणा जोशी के बेटे मयंक भी अब हमारे साथ आ गए हैं। ये हमारे बहुत बड़े नेता बहुगुणा जी के परिवार से हैं। इनके आने से पार्टी मजबूत होगी।