चुनाव से पहले इनकम टैक्स की सपा प्रमुख अखिलेश के करीबियों पर छापे से सियासी तापमान गरमाया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 6, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

चुनाव से पहले इनकम टैक्स की सपा प्रमुख अखिलेश के करीबियों पर छापे से सियासी तापमान गरमाया



उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच जोर आजमाइश चल रही है दोनों पार्टी के नेता एक दसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हुए हैं। लेकिन आज आयकर विभाग की तीन सपा नेताओं के घर हुई छापामारी को लेकर समाजवादी पार्टी आक्रामक हो गई है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर पर छापेमारी से सियासी तापमान बढ़ गया है। ‌ इस छापेमारी को लेकर सपा सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर दबाव डालने का आरोप लगा रही है। शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के 3 बड़े नेताओं के ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की छापेमारी हुई । मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, लखनऊ में जैनेंद्र यादव और मैनपुरी में मनोज यादव के घर छापे की कार्रवाई चल रही है। ये तीनों ही नेता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं। ये पार्टी के फाइनेंसर माने जाते हैं। जैनेंद्र यादव अखिलेश के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके ओएसडी भी रह चुके हैं। चुनाव के पूर्व हुई इस छापेमारी को सियासी एंगल से भी देखा जा रहा है। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने लखनऊ में छापा अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है। वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के घर छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। बावल बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया है। बता दें कि मनोज यादव आरसीएल ग्रुप के मालिक है। उनके घर के बाहर तड़के 12 गाड़ियों के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची। घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। 2 घंटे से लगातार अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए हैं।

Related posts

यूपी में आयोजित कृषि मेले में भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी पंडाल में ही भिड़ गए, पहले कुर्सी फेंक कर मारी फिर जमीन पर उठाकर पटक दिया, देखें वीडियो

admin

सुजानगंज के ज्ञानस्थली विद्यालय में मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया

admin

सीएम योगी ने 14 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगाई मुहर, होमगार्ड्स और बेरोजगारों को लेकर किए बड़े फैसले

admin

Leave a Comment