शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में सत्ता पाने के लिए संघर्ष कर रहे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को योगी सरकार के यह अफसर खटक रहे हैं। रविवार को अखिलेश यादव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को ज्ञापन भेजकर इन अफसरों को चुनाव से पहले हटाने की मांग की है। यह अफसर हैं । योगी सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, सूचना के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, पुलिस महकमे के आला अधिकारी एडीजी लॉ एंड आर्ड ,प्रशांत कुमार और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यस को अखिलेश यादव ने पद से हटाने की मांग की है।