विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खेला बड़ा मास्टरस्ट्रोक, राज्य में 19 नए जिले और तीन संभाग बनाने की घोषणा की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खेला बड़ा मास्टरस्ट्रोक, राज्य में 19 नए जिले और तीन संभाग बनाने की घोषणा की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं। सियासी मैदान में अशोक गहलोत को जादूगर भी कहा जाता है। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बड़ा चुनावी दांव चला। ‌मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए बांसवाड़ा, सीकर और पाली नए संभाग होंगे। राजस्थान में अब 50 जिले होंगे। इस घोषणा से पहले 31 जिले थे। वहीं राजस्थान में अब 10 संभाग होंगे। जानकारी के मुताबिक, 19 जिलों में अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर) नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर) और शाहपुरा (भीलवाड़ा) को नया जिला बनाया गया है। वहीं, अब सीकर, पाली और बांसवाड़ा को नए संभाग होंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण राजस्थान में हमारे कई जिले ऐसे हैं, जहां जिला मुख्यालय से कई इलाकों की दूरी 100 किलोमीटर से भी ज्यादा है। इस कारण आमलोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही कई जिलों की जनसंख्या भी अत्यधिक होने के कारण प्रशासन का हर परिवार तक पहुंचना कठिन हो जाता है।

Related posts

COVID -19 Come baçk : कोरोना को लेकर हुई हाईलेवल मीटिंग, लंबे अंतराल के बाद स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सभी एक्सपर्ट चेहरे पर “मास्क” पहने दिखाई दिए, केंद्र ने देशवासियों को अलर्ट के साथ पाबंदियों का भी कर दिया इशारा

admin

देश के दिग्गज निवेशक और “बिग बुल” राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे, 7 दिन पहले ही शुरू की “आकासा” फ्लाइट, पीएम मोदी से मुलाकात में शर्ट के पहनावे को लेकर आए थे चर्चा में

admin

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से 4 बच्चों समेत पांच लोगों की मौत, पानी के सैलाब में कई गाड़ियां बह गईं, देखें वीडियो

Leave a Comment