हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले चार बार विधायक रहे योगराज भाजपा में हुए शामिल, सीएम जयराम ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले चार बार विधायक रहे योगराज भाजपा में हुए शामिल, सीएम जयराम ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई

(Himachal Pradesh assembly election) : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस के नेताओं को भाजपा में शामिल कराने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। अभी कुछ दिनों पहले राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के दो विधायकों को सीएम ठाकुर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई थी। एक बार फिर विधानसभा चुनाव से पहले चार बार विधायक रहे योगराज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। ‌ योगराज ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष एवं सुरेश कश्यप की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ‌‌पूर्व विधायक योगराज की पत्नी मधु शर्मा ने भी भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा में शामिल होने के बाद योगराज ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मजबूत नेतृत्व के कारण भाजपा में शामिल हुआ।

योगराज 4 बार कांगड़ा सहकारी बैंक के निदेशक और जिला सहकारी समितियों के जिला संघ के अध्यक्ष रहे। उन्होंने परागपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और परिसीमन के बाद उनका निर्वाचन क्षेत्र अब देहरा है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा का परिवार बढ़ रहा है और आने वाले समय में और भी कई लोग भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव में हम बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

Related posts

भाजपा संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से बाहर किए जाने पर सीएम शिवराज चौहान ने तोड़ी चुप्पी, बोले-“पार्टी अगर दरी बिछाने का काम देगी, वह भी करूंगा”

admin

VIDEO : जनसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- “तुम्हारी चाय सब पीते हैं, मेरी चाय भी कोई नहीं पीता”,‌‌ गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष का इमोशनल दांव, देखें वीडियो

admin

कांग्रेस ने “आरएसएस की खाकी ड्रेस पर लगाई आग”, संघ के साथ भड़के भाजपा नेता, संबित पात्रा ने कहा- यह तस्वीर हटानी होगी

admin

Leave a Comment