दीपावली से पहले आज पीएम मोदी देश के लाखों किसानों को देंगे सौगात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

दीपावली से पहले आज पीएम मोदी देश के लाखों किसानों को देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दीपावली से पहले लाखों किसानों को बड़ी सौगात देंगे। ‌ प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 12वीं किस्त के तहत 16,000 करोड़ रुपये जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ के उद्घाटन के दौरान किस्त की राशि जारी करेंगे। इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है। अब तक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के तहत 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है।‌‌ प्रधानमंत्री ने रविवार देर शाम अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट भी किया। अब तक सरकार इस योजना के तहत किसानों को 11 किस्तें वितरित कर चुकी है।

Related posts

VIDEO Indore Temple Collapsed : इंदौर मंदिर हादसे में मरने वालों की संख्या 35 हुई, 20 से ज्यादा घायल, पूरी रात चलता रहा रेस्क्यू, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी, सीएम शिवराज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, देखें वीडियो

admin

डॉ कमल रणदिवे का कैंसर के इलाज में योगदान और महिलाओं के विकास के लिए समर्पित रहा जीवन, जन्मदिवस पर गूगल ने किया याद

admin

VIDEO: संसद में कार्यवाही के दौरान सदन में बेधड़क घुसे प्रदर्शनकारियों की सबसे पहले खबर दिखाने के लिए परिसर में मौजूद तमाम चैनलों के मीडियाकर्मियों में लगी होड़, माइक और कैमरा लेकर आपस में ही भिड़े, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment