प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दीपावली से पहले लाखों किसानों को बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 12वीं किस्त के तहत 16,000 करोड़ रुपये जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ के उद्घाटन के दौरान किस्त की राशि जारी करेंगे। इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है। अब तक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के तहत 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री ने रविवार देर शाम अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट भी किया। अब तक सरकार इस योजना के तहत किसानों को 11 किस्तें वितरित कर चुकी है।