Rishabh pant airlift Mumbai : बीसीसीआई ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत को एअरलिफ्ट करके मुंबई भेजा, - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

Rishabh pant airlift Mumbai : बीसीसीआई ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत को एअरलिफ्ट करके मुंबई भेजा,

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। ‌‌ ऋषभ पंत का आगे का इलाज मुंबई स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल में किया जाएगा। बुधवार 4 जनवरी को बीसीसीआई ऋषभ पंत को एअरलिफ्ट करके देहरादून से मुंबई बुला लिया है। बुधवार दोपहर बाद ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से एंबुलेंस से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा गया । यहां से ऋषभ पंत एअरलिफ्ट से मुंबई पहुंची है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पंत को देहरादून के एक अस्पताल से एयरएंबुलेंस में मुंबई ले जाया गया है जहां घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका व्यापक उपचार होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में पंत का ट्रीटमेंट होगा। डॉ पारदीवाला इससे पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर्स का इलाज कर चुके हैं। बता दें कि 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से पंत को पहले रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया। इसके बाद से उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था।

Related posts

Bangladesh Violence Sheikh Hasina PM Modi High level meeting : हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना, हालात की समीक्षा के लिए पीएम आवास पर हाई लेवल बैठक

admin

नितिन गडकरी ने किया एलान, उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर एक साल में सड़क मार्ग से पहुंचेंगे तीर्थयात्री

admin

सुनाई आपबीती: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालवील ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए

admin

Leave a Comment