राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों के प्रवेश पर लगाई गई रोक गुरुवार शाम को ही वापस ले ली है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी से बात की। दोनों की बातचीत के बाद शाही इमाम बुखारी ने जामा मस्जिद में लगाई गई रोक को वापस लेने का एलान किया है। इससे पहले इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले को लेकर जामा मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया था। साथ ही इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगने के साथ उनसे महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने को लेकर आगाह किया था।