उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी भी चुनाव मैदान में उतरेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को एलान किया कि वे मुख्तार उनके बेटे को टिकट देंगे। पिछले काफी समय से मुख्तार अंसारी के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि वह इस बार किस पार्टी के साथ खड़े होंगे। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी और उनके बेटे दोनों नामांकन करेंगे। वहीं दूसरी ओर ओपी राजभर ने आज गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज दाखिल किया।
सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में यमुना को साल 2025 तक कर देंगे स्वच्छ, भाजपा ने कसा तंज