शुक्रवार दिल्ली हरियाणा उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आए आंधी तूफान से भारी तबाही हुई है। राजधानी दिल्ली में देर रात एक चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं उत्तराखंड में तेज आंधी की वजह से एक कार गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की दुखद मौत हो गई है। शुक्रवार रात दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली थी। तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते कई इलाकों में नुकसान हुआ। दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात ढाई बजे 4 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मलबे से 14 लोगों को निकाल लिया गया है। अभी भी 10 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के चमोली जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा कि कार सवार सभी लोग बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे,तभी अचानक ये हादसा हो गया। यह हादसा चमोली के बिरही घाटी में निजमूला गांव के पास हुई है। यहां शुक्रवार को देर शाम के समय एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे, और सभी के मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान लगातार बारिश और अंधेरे के कारण दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में दिक्कत आई। वहीं, घंटों की मशक्कत के बाद पांच लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि यह भीषण हादसा खराब मौसम के चलते हुआ है।चमोली डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि तेज बारिश और आंधी-तूफान के कारण एक कार निजमुला घाटी के पास गहरी खाई में गिरी है। जिसमें पांच लोग सवार थे,जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद तुरंत राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पांचो लोगों के शव निकल गए हैं। उन्होंने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद पोंचो के शव परिजनों को सौंप जाएंगे। वहीं सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।