कल मंगलवार, 25 अप्रैल को उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। इसे लेकर श्रद्धालुओं में आस्था का उत्साह छाया हुआ है। सोमवार को भारी बर्फबारी के बीच बाबा केदार की उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंच गई है और शुभ मुहूर्त में 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खोले जाएंगे। कपाट खुलने से पहले केदारनाथ मंदिर को सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे।