भारी बारिश के बाद बाबा अमरनाथ यात्रा तीसरे दिन भी नहीं हो सकी शुरू, घाटी में कई संपर्क मार्ग बंद - Daily Lok Manch
October 18, 2024
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

भारी बारिश के बाद बाबा अमरनाथ यात्रा तीसरे दिन भी नहीं हो सकी शुरू, घाटी में कई संपर्क मार्ग बंद

मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के बाद जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी तबाही हुई है। ‌ भारी बारिश में धार्मिक यात्राओं पर भी असर पड़ा है। ‌कश्मीर दोनों में भारी बारिश के कारण अधिकारियों ने रविवार को लगातार तीसरे दिन अमरनाथ यात्रा स्थगित करने का फैसला किया। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पंथयाल सुरंग के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया है, जिससे राजमार्ग बंद हो गया है। उन्‍होंने कहा, ‘शनिवार से दक्षिण कश्मीर पहलगाम और उत्तरी कश्मीर बालटाल यात्रा मार्गों पर भारी बारिश जारी है।अधिकारियों ने बताया कि ‘आज सुबह दोनों आधार शिविरों से किसी भी यात्री को गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, मौसम में सुधार होना शुरू हो गया है इसलिए आज स्थिति की समीक्षा की जाएगी. अब तक 87,000 से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। वहीं वायरल एक वीडियो में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सुरंगों को जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन में बह गई दिखाई दे रही है। इस वजह से रामबन जिले के कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते बनिहाल और काजीगुंड स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा भी दिन भर के लिए निलंबित कर दी गई है। इसके अलावा कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने वाली एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग, मेहर, कैफेटेरिया मोड़, कीला मोड़, सीता राम पासी और रामबन के पंथियाल में कई जगह भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर शनिवार को भारी बारिश के बीच सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। फिलहाल केवल सिंथन रोड ही खुली हुई है। नेशनल हाईवे के बंद होने से उधमपुर में सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं।

Related posts

Gyanvapi Survey Allahabad High Court : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एएसआई को ज्ञानवापी परिसर में सर्वे करने की इजाजत, कल सुबह 7 बजे से फिर होगा सर्वे

admin

सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की टर्म-2 परीक्षाओं के लिए होम सेंटर को लेकर किया बदलाव

admin

Jammu Kashmir PMO Conman Man इस ठग ने सभी को पीछे छोड़ा : प्रधानमंत्री कार्यालय का टॉप ऑफिसर बताकर कश्मीर शासन को दिया झांसा, “जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ बर्फ की वादियों में घूमता और फाइव स्टार होटलों में रुकता”, पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी देते थे सलामी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment