20 दिनों से मुंबई से दूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार देश के इस शहर में डाले हुए हैं डेरा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

20 दिनों से मुंबई से दूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार देश के इस शहर में डाले हुए हैं डेरा

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले 20 दिनों से मायानगरी मुंबई से दूर पहाड़ों की रानी मसूरी और राजधानी देहरादून में शूटिंग के लिए डेरा जमाए हुए हैं। अपने बॉलीवुड के 31 साल के करियर में अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड पहली बार आए हुए हैं। ‌ देवभूमि की आबोहवा और यहां की हसीन वादियों में अक्षय कुमार पूरी तरह से रम गए हैं। बता दें कि अक्षय कुमार मसूरी के आसपास लोकेशन पर साउथ की रीमेक फिल्म की शूटिंग करने आए हुए हैं। अभिनेता को शूटिंग से जब भी फुर्सत मिलती है तो वह मसूरी और राजधानी देहरादून में इंजॉय करते हुए भी दिख जाते हैं। पिछले दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात कर चुके हैं। सीएम धामी ने उन्हें उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर भी बना दिया है। गुरुवार को शूटिंग से कुछ फुर्सत मिलने पर अक्षय कुमार देहरादून पहुंच गए। ‌यहां वे घंटाघर स्थित गांधी पार्क में भी पहुंचे। उसके बाद अभिनेता देहरादून में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान अक्षय ने सीमा द्वार पर आइटीबीपी जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेला। उन्होंने आइटीबीपी परिसर में डीजी आईटीबीपी संजय अरोरा, बल के जवानों और उनकी फैमिली से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने यहां वॉलीबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया और फिर कैंपस में सेंट्रल स्कूल के बच्चों से भी मिले। अक्षय की इस विजिट की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। यहां आपको बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कई दिन से मसूरी की हसीन वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह साउथ की फिल्म रत्सासन की रीमेक है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत हैं। शूटिंग के दौरान अक्षय एंज्वायमेंट का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। मसूरी की वो कई बार तारीफ भी कर चुके हैं।

Related posts

Watch viral video : गुजरात में रैली करने पहुंचे केजरीवाल को सड़क पर काले झंडे दिखाए, बाद में दिल्ली के सीएम ने कहा- “इन सभी लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करेंगे”, देखें वीडियो

admin

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस देश में साइकिल चलाते हुए दिखाई दिए

admin

मोहित जोशी ने 22 वर्षों के बाद इंफोसिस को कहा अलविदा, प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थे, अब टेक महिंद्रा में मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनेंगे

admin

Leave a Comment