AUTO expo 2023 Noida : नोएडा में ऑटो एक्सपो आज से शुरू, वाहन कंपनियों ने पेश की नई-नई आधुनिक कारें, मारुति कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार बनी आकर्षण का केंद्र, हुंडई ने भी लॉन्च की ईवी कार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

AUTO expo 2023 Noida : नोएडा में ऑटो एक्सपो आज से शुरू, वाहन कंपनियों ने पेश की नई-नई आधुनिक कारें, मारुति कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार बनी आकर्षण का केंद्र, हुंडई ने भी लॉन्च की ईवी कार

उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक शहरों में शुमार नोएडा में आज से आठ दिवसीय ऑटो एक्सपो का आगाज हो गया। आप भी अगर नई-नई कारों को देखना चाहते हैं और समय है तो नोएडा आइए। 11 जनवरी से 18 जनवरी तक उसने तमाम वाहन निर्माता कंपनी की नई नई गाड़ियों को पेश कर रही हैं। पहले दो दिन यानी 11 जनवरी और 12 जनवरी मीडिया के लिए आरक्षित रहेंगे। अगले दिन यानी 13 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक यह व्यापारियों के लिए खुला रहेगा। वहीं ऑटो एक्सपो 14 जनवरी से 18 जनवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। साथ ही शो रोजाना सुबह 11 बजे से शुरू होगा और बंद होने का समय 14-15 जनवरी को रात 8 बजे, 16-17 जनवरी को शाम 7 बजे और 18 जनवरी को शाम 6 बजे है। आज पहले दिन मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक वर्जन में कार पेश की। भारत के लोकप्रिय मोटर शो ‘ऑटो एक्सपो’ 2023 की बुधवार से यहां पर शुरुआत हुई है। इस अवसर पर सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने इलेक्ट्रिक कनसेप्ट एसयूवी ‘ईवीएक्स’ को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया। यह गाड़ी 2025 तक बाजार में आएगी। वहीं दो साल में एक बार होने वाला यह शो वैसे तो 2022 में होने वाला था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस बार के शो में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान जैसे प्रमुख वाहन विनिर्माता तथा मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियों की कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं। इस शो में पांच वैश्विक पेशकश होंगी और 75 उत्पादों से पर्दा हटेगा। आम जनता 13 से 18 जनवरी के बीच इस शो को देखने जा सकती है। इसके साथ आज कई बाइक और स्कूटी भी लांच की गई।

Maruti Suzuki First electric ev car EVS
World first self balancing electric scooter Liger
TATA ALTROZ RACER
TATA HARRIER.EV
Kia Concept EV9



सुजुकी की कनसेप्ट ईवीएक्स मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी डिजाइन और विकास सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान ने किया है। इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है।

वहीं हुंडई ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच की। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की हुंडई कार के प्रमोशन पर पहुंचे। शाहरुख खान ने हुंडई कंपनी की EV कार की लॉन्चिंग में हिस्सा लिया। हुंडई ने अपनी इस खास कार का नाम Loniq 5 EV रखा है। इस कार की कीमत 44.95 लाख रुपये है। शाहरुख ने मीडिया को कार की खूबियां बताते हुए कार से जुड़े अपने इमोशन का भी इजहार कर दिया। आपको बता दें कि इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बोलबाला है। मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। इसके अलावा किआ, एमजी और टाटा का भी इलेक्टिक गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान है। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण का आयोजन इस बार दो अलग-अलग जगहों पर हो रहा है। जिसमें पहला प्रगति मैदान, नई दिल्ली में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो का आयोजन किया जा रहा है। जबकि दूसरा ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो मोटर शो का आयोजन किया जा रहा है।

Hyundai IONIQ5 Electric vehicle

कारों की दुनिया का भविष्य अब जितना इलेक्ट्रिक कारों पर शिफ्ट होता जा रहा है, उतना ही टेक्नोलॉजी पर। जितनी भी कार अब तक ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई हैं उनमें से ज्यादातर कंपनियों ने सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और फ्यूल सेविंग को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट उतारे हैं। साथ ही KIA, BYD और दूसरे ग्लोबल ब्रांड्स ने लोकल कंपनियां मारुति, टाटा आदि की कड़ी टक्कर देने का मन बना लिया है। मारुति ने अपनी नई कॉन्सेप्ट एसयूवी कार ईवी एक्स रिवील कर दी है। ये कार एक बार चार्ज होने पर 550 किलो मीटर की रेंज देगी. इस कॉन्सेप्ट कार में 60KWH बैटरी की पावर होगी। यह कार साल 2025 में लॉन्च की जाएगी। इस मेगा ऑटो एक्सपो 2023 में अगर आप जाना चाह रहे हैं तो आपको इसके लिए टिकट भी लेनी होगी। यहां टिकट का रेट 13 जनवरी के लिए 750 रुपये, 14 और 15 जनवरी के लिए 475 रुपये होगा। हालांकि अगर आप इसके बाद ऑटो एक्सपो घूमने आ रहे हैं तो आपको महज़ 350 रुपये प्रति टिकट ही खर्च करने होंगे। वहीं पांच साल तक के बच्चों के लिए इस ऑटो एक्सपो में कोई टिकट नहीं लगेगा. ऑटो एक्सपो 2023 का टिकट खरीदने के लिए आप BookMyShow की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जा कर सीधे ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं। एक टिकट का इस्तेमाल केवल एक ही बार किया जा सकेगा।

Related posts

RBI increase repo rate : आरबीआई ने इस साल भी बढ़ाया रेपो रेट, ग्राहकों की जेब में पड़ेगा सीधा असर

admin

10 Seats Rajyasabha By Election : अगले महीने इन राज्यों में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होगा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने जारी किया एलान

admin

Picture Of The Day VIDEO PM Modi celebrate Raksha Bandhan रक्षाबंधन : पीएम मोदी ने बच्चियों से बंधवाई रखी, इस दौरान एक बच्ची ने प्रधानमंत्री को गले लगा लिया

admin

Leave a Comment