ICC World Cup Australia Defeat South Africa won आईसीसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, इकाना स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने 134 रनों के बड़े अंतर से हराया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 6, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स

ICC World Cup Australia Defeat South Africa won आईसीसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, इकाना स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने 134 रनों के बड़े अंतर से हराया

आईसीसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी हार हुई है। चेन्नई में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराया था। वहीं आज लखनऊ में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हरा दिया है। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में काफी पीछे हो गया है। साउथ अफ्रीका ने 134 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इससे पहले साल 1983 में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 118 रन से हराया था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी।

साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 40.5 ओवर में 177 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका से ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शतक लगाया, वहीं दूसरी पारी में कगिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके।
109 रन की पारी खेलने के लिए डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने लगातार दूसरे वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार मिली है। टीम को इससे पहले भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता है। टीम ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 102 रन से हराया था।

Related posts

14 जुलाई , शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

नीरज चोपड़ा फिर उम्मीदों पर खरा उतरे, गोल्डन ब्वॉय ने अमेरिका में “रचा इतिहास”, देश में खुशी की लहर, सोशल मीडिया पर बधाई शुरू, देखें वीडियो

admin

Donald Trump Pennsylvania rally shooting Attack VIDEO : बाल बाल बचे Donald Trump : अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान शूटर ने मारी गोली, कान चीरते हुए निकल गई, सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर ही हमलावर को किया ढेर, देखिए लाइव वीडियो

admin

Leave a Comment