(UP Ayodhya CM Yogi aadharshila) प्रभु श्री राम नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए आज बड़ा दिन है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह ही अयोध्या पहुंच गए। यहां उन्होंने शुभ घड़ी में राम मंदिर निर्माण के लिए पूजा-अर्चना की। गर्भगृह के आधारशिला के पूजन के बाद से अब गर्भगृह का निर्माण शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी। आधारशिला पूजन के दौरान सीएम योगी के साथ कई और महंत मौजूद रहे। इसके अलावा सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना भी की। उम्मीद है कि दिसंबर 2023 तक भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा और इसे सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यह राम मंदिर ‘राष्ट्र मंदिर’ होगा। बता दें कि देश-विदेश में करोड़ों हिंदू भगवान राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।