यहां देखें वीडियो 👇
पिछले महीने फरवरी में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में मास्टरमाइंड माफिया अतीक अहमद को आखिरकार यूपी लाया जा रहा है। रविवार शाम को उत्तर प्रदेश से गई एसटीएफ और पुलिस की वैन इस माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से लेकर रवाना हो चुकी है। अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है। उसे 45 पुलिसकर्मियों और 6 वाहनों के काफिले के साथ यूपी लाया जा रहा है. इससे पहले तक साबरमती जेल के बाहर जमकर गहमा गहमी रही। इस दौरान बड़ी संख्या में गुजरात और यूपी पुलिस जेल के बाहर और अंदर तैनात रही। जेल से निकलते वक्त अतीक ने एक बार फिर अपनी जान का खतरा बताया। अतीक अहमद को यूपी लेकर आने पर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। यूजर्स अलग-अलग मीम्स बनाकर पोस्ट रहे हैं। अतीक को राजस्थान के रास्ते लाया जा रहा है। सफर में मीडियाकर्मियों के कैमरे भी तने हुए हैं।
अतीक अहमद को ला रहा यूपी पुलिस का काफिला साबरकांठा में दाखिल हो गया है। यूपी पुलिस के काफिले की राजस्थान में एंट्री हो चुकी है। रतनपुर बॉर्डर से यूपी पुलिस के काफिले ने राजस्थान में प्रवेश किया है। यूपी बॉर्डर तक राजस्थान पुलिस साथ रहेगी। रास्ते के सभी जिला एसपी को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा काफिले में सभी पुलिसकर्मियों से फोन ले लिए गए हैं। सिर्फ 5 पुलिसकर्मियों के पास फोन रहेगा। साबरमती जेल से निकलते ही बाहुबली अतीक अहमद के चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा है। इस दौरान उनका पहला बयान भी सामने आया है। जेल से निकलते ही अतीक ने कहा, ‘मेरी हत्या करना चाहते हैं’। वहीं दूसरी ओर अतीक अहमद की रास्ते में गाड़ी पलटने की चर्चा तेज हो गई है। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को पहले ही बता दिया होगा कि रास्ते में गाड़ी पलट जाएगी। तभी उनके मंत्री इस तरह के बयान दे रहे हैं। बता दें कि अतीक अहमद राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उमेश पाल हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है और 2006 में उमेश पाल के अपहरण का भी आरोपी है। उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को फैसला आना है। इस मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ है। इसलिए ही अतीक और उसके भाई को प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक का भाई और पूर्व विधायक अशरफ बरेली जेल में बंद है।
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर की विवादित टिप्पणी