Assembly Election schedule पांचों राज्यों के विधानसभा का बजा चुनावी बिगुल, चुनावी शेड्यूल जारी करते ही भाजपा और कांग्रेस ने कर दिए अपनी-अपनी जीत के दावे, 27 दिन चलेगी पूरी चुनावी प्रक्रिया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

Assembly Election schedule पांचों राज्यों के विधानसभा का बजा चुनावी बिगुल, चुनावी शेड्यूल जारी करते ही भाजपा और कांग्रेस ने कर दिए अपनी-अपनी जीत के दावे, 27 दिन चलेगी पूरी चुनावी प्रक्रिया






पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार 9 अक्टूबर राजधानी दिल्ली में दोपहर करीब 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, पांचों राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम – में कुल मिलाकर 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जिनमें से 1.01 लाख पर वेबकास्टिंग सुविधा मौजूद होगी। मिजोरम में विधानसभा का चुनाव 7 नवंबर को होगा। जबकि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। वहीं, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। इसके अलावा राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को एक साथ होगी। इन राज्यों में चुनावी प्रक्रिया 27 दिन चलेगी। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। फिर 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे। सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे। मध्यप्रदेश में अभी भाजपा सत्ता में है, तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस की तो वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है।





मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगीं।”जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,”राज्य में सुरक्षा स्थिति के मुताबिक यह फैसला लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं।





भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और 5 वर्ष तक जनाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी। वहीं विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने X हैंडल पर लिखा, बीजेपी की विदाई का उद्घोष हो गया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि पांचों राज्यों – छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम – में पार्टी जनता के विश्वास और समर्थन के बूते भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। पार्टी ने यह भी कहा कि यह जीत किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं के अधिकारों की जीत होगी।



पांचों राज्यों में उम्मीदवारों का नामांकन इस प्रकार है–



छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए नामांकन करने का आखिरी तारीख 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर रखी गई है। वहीं उम्मीदवारी वापसी की आखिरी तारीख पहले चरण के लिए 23 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 2 नवंबर है।


मिजोरम में नामांकन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर और उम्मीदवारी वापसी की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है। मध्य प्रदेश में नामांकन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर और उम्मीदवारी वापसी की आखिरी तारीख 2 नवंबर है।


राजस्थान में नामांकन करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर और उम्मीदवारी वापसी की आखिरी तारीख 9 नवंबर है।
तेलंगाना में नामांकन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर और उम्मीदवारी वापसी की आखिरी तारीख 15 नवंबर है।


पिछली बार कब हुई थी चुनाव की घोषणा?


पिछले चुनाव की घोषणा वाली तारीखों पर नजर डालें तो साल 2018 में चुनाव आयोग ने इन राज्यों में 6 अक्टूबर 2018 को चुनाव की घोषणा की थी। पिछली बार भी नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुआ था। पहले चरण में 18 और दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. जबकि इस बार पहले चरण में 20 और दूसरे चरण में 70 सीटों पर चुनाव होगा। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक ही चरण में चुनाव संपन्न हुआ था।


कब खत्म हो रहा इन राज्यों में कार्यकाल?


इन सभी पांच राज्यों में कार्यकाल खत्म होने की बात की जाए तो इस साल के दिसंबर से लेकर जनवरी 2024 तक ये खत्म हो जाएगा। मिजोरम में 17 दिसंबर 2023, छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024, मध्य प्रदेश में 6 जनवरी 2024, राजस्थान में 14 जनवरी 2024 और तेलंगाना में 16 जनवरी 2024 को कार्यकाल खत्म होने वाला है।

Related posts

PM Modi Banglore Visit ISRO Team Congratulations Chandrayaan-3 Successful Soft Landing: पीएम मोदी कल ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचेंगे, 26 को इसरो की टीम से करेंगे मुलाकात

admin

केंद्र सरकार से नाराज अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

admin

(Bhaiya Dooj festival borders celebrate) भैयादूज पर बॉर्डर पर तैनात जवानों को बहनों ने तिलक लगाकर लंबी आयु की कामना की

admin

Leave a Comment