एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जोरदार अंदाज में की और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से हराया। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूएई की पूरी टीम मात्र 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उसका सबसे कम स्कोर है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। कुलदीप यादव ने शानदार स्पिन गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए। शिवम दुबे ने 2 ओवर में 3 विकेट चटकाए और सिर्फ 4 रन दिए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया। हार्दिक पांड्या एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें विकेट नहीं मिला।
यूएई की ओर से आलिशान शराफू ने 22 और कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इसे बेहद आसान बना दिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और तेजतर्रार बल्लेबाजी की। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 3.5 ओवर में 48 रन की साझेदारी की। अभिषेक 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे।
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल के साथ मिलकर भारत को 4.3 ओवर में ही जीत दिला दी। गिल 9 गेंदों पर 20 रन और सूर्यकुमार 2 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 60 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया।
previous post