आज हम एक ऐसी मोबाइल बनाने वाली कंपनी की बात करेंगे जिसकी दीवानगी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में सर चढ़कर बोलती है। इस कंपनी के फोन को लेने के लिए रात-रात भर अमेरिका के तमाम शहरों में लाइन लग जाती है। हम बात कर रहे हैं आईफोन बनाने वाली टेक कंपनी एप्पल की। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कंपनी के सीईओ टिम कुक ने सपनों की नगरी मुंबई में आज अपना ऑफिशियल पहला स्टोर खोल दिया है। एप्पल के पहले स्टोर का उद्घाटन आज सुबह 11 बजे सीईओ टिम कुक ने किया। इस स्टोर के खुलने से पहले ही सैकड़ों लोगों की लाइनें लगी हुई थी। यह स्टोर बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुला है। ऐसे में जिस वक्त इस स्टोर का उद्घाटन हुआ है, उस समय एप्पल के सीईओ समेत कई और एप्पल के कर्मचारी वहां मौजूद थे। बता दें कि इसके बाद एप्पल अपना अगला स्टोर दिल्ली में खोलेगा और इस स्टोर का उद्घाटन गुरुवार को होगा। मुंबई के एप्पल स्टोर के उद्घाटन से पहले टिम कुक ने एक ट्वीट भी किया था और कहा था कि वे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर में कस्टमर्स का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एप्पल के सीईओ अपने इस भारत के दौरे पर पीएम मोदी और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात करेंगे। भारत के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन आज मुंबई में हुआ है। इस दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। ऐसे में जब यह स्टोर खुला था तब स्टोर के अंदर थे सीईओ टिम कुक और काफी जोश के साथ जब स्टोर खुला तो टिम कुक ने खुद से स्टोर का दरवाजा खोला और बाहर आकर ग्राहकों से मिले थे।