Apple event iPhone 15 launch
May 8, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

Apple Event Hi-tech mobile iPhone 15 launch : हाइटेक मोबाइल लॉन्च : एप्पल ने अपना 15वीं सीरीज आईफोन धमाकेदार लॉन्च किया, कंपनी ने राखी इतनी कीमत


Apple event iPhone 15 launch : दुनिया की सबसे लोकप्रिय मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने आखिरकार अपना 15वीं सीरीज का आईफोन धमाकेदार लॉन्च कर दिया है। इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर भारत समेत दुनिया के तमाम देशों की नजरे बनी हुई थी। एप्पल कंपनी ने इसे अपने हेड क्वार्टर्स अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे लॉन्च किया है। हर बार की तरह इस बार भी इस फोन की लांचिंग के समय कैलिफोर्निया एप्पल के हेड क्वार्टर्स के बाहर सैकड़ो लोगों की भारी भीड़ जमा थी। बता दें कि एप्पल कंपनी हर साल अपने फोन को इसी सितंबर महीने में लॉन्च करती रही है। कंपनी ने इस साल अपने इवेंट का नाम ‘वंडरलस्ट’ रखा है। एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, ये फाइन डिटेल्स तक कैप्चर कर सकता है। इसे 5 कलर में लॉन्च किया गया है जिसमें पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर मिलेगा।







अमेरिका में आईफोन-15 की कीमत 799 डॉलर और आईफोन-15 प्लस की कीमत 899 डॉलर है। भारत में इसका क्या प्राइस होगा इसे कुछ देर में वेबसाइट पर रिवील किया जाएगा। कंपनी ने 8 कलर ऑप्शन में एपल वॉच सीरीज 9 लॉन्च की है। इस वॉच में डबल टैप फीचर दिया गया है। यानी उंगलियों को दो बार टैप करने पर फोन कॉल उठ जाएगा। डबल टैप से ही फोन कट भी जाएगा। कंपनी ने एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च की।





कंपनी ने इसमें टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है. इसमें बेजल को भी कम किया गया है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलेगी. इसे आप 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. ये स्क्रीन साइज क्रमशः iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का है।



कॉल में यूज हो मशीन लर्निंग. इस फीचर की मदद से आप नॉयस कैंसिलेशन का यूज फोन पर कर सकते हैं. यानी आपके आसपास कितना भी शोर क्यों ना हो, फोन कॉल पर आपको ये शोर सुनाई नहीं देगा. कंपनी ने अपने SOS और सैलेटलाइट कॉलिंग फीचर को भी एक्सपैंड कर रही है. कंपनी ने इमरजेंसी के लिए रोड साइट असिस्टेंट फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से आप इमरजेंसी अपना मैसेज सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए भेज सकेंगे. सैटेलाइट फीचर दो साल तक फ्री मिलेगा.एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को एक्सट्रीम कंडीशन में भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसे अंडरवॉटर भी यूज किया जा सकता है. इसका डिस्प्ले अब तक का सबसे ब्राइट डिस्प्ले बनाया गया है जो कि लो पावर मोड में 72 घंटे तक चल सकता है. इसका ब्राइटेस्ट डिस्प्ले, नए कलर डिजाइन और इसका पावरफुल एस9 चिप इसे सभी वॉच में सबसे अलग बनाता है.

Related posts

IND vs AUS भारत का निराशाजनक प्रदर्शन : तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर जीती सीरीज, मैच के मैदान में ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और विराट कोहली आपस में भिड़ गए, देखें वीडियो

admin

लंबे अरसे बाद विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की लेकिन टीम इंडिया पाक पर इस बार फतेह नहीं पा सकी, आखिरी समय तक बना रहा मैच का रोमांच

admin

इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण का प्रभाव सबसे अधिक अंटार्कटिका द्वीप में रहा, भारत में इसका नहीं रहा असर

admin

Leave a Comment