पहलगाम अटैक के बाद मोदी सरकार का एक और सख्त फैसला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

पहलगाम अटैक के बाद मोदी सरकार का एक और सख्त फैसला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी नागरिकों की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है। सरकार के इस फैसले के बाद चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु अब यात्रा नहीं कर पाएंगे।

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक कुल 21 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। यात्रा में भाग लेने के लिए विदेशों से भी 24,729 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। खास बात यह है कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से भी 77 श्रद्धालुओं ने अपना नाम दर्ज कराया था।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार सख्त

दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार सख्त है। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने त्वरित फैसला लेते हुए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया। सुरक्षा कारणों से एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है। इस वर्ष 100 से अधिक देशों के लोगों ने यात्रा में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।

विदेशी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है

पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी को लेकर प्रशासन ने आवश्यक कदम उठा उन्हें सुरक्षित तरीके से देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, अन्य विदेशी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

30 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है

बता दें कि 30 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हर साल की तरह इस बार भी बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं 2 मई से शुरू होंगी, जब धाम के कपाट खुलेंगे

Related posts

Sikti Bridge Collapse सिकटी उद्घाटन से पहले ही करोड़ों रुपए का बना पुल नदी में भरभराकर गिरा, हादसे के बाद मचा हड़कंप, विधायक, प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे, देखें वीडियो 

admin

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीख घोषित, राज्य निर्वाचन आयोग ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार जारी किया पूरा चुनावी कार्यक्रम, इस दिन डाले जाएंगे वोट

admin

Jammu Kashmir assembly election BJP manifesto जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रहे मौजूद, घाटी के लोगों से किए कई बड़े वादे

admin

Leave a Comment