प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हो गई है। बता दें कि अगले महीने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैली कर रहे हैं। कर्नाटक के मैसूर में जब पीएम का रोड शो चल रहा था, तब एक शख्स ने अपना फोन काफिले की तरफ फेंक दिया। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उस शख्स को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि मोबाइल फेंके जाने के बाद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवानों ने तुरंत उस मोबाइल को पीएम की गाड़ी से दूर कर दिया। बाद में जांच के दौरान सामने आया कि बीजेपी समर्थक द्वारा ही गलती से फोन फेंका गया था। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
इससे पहले भी कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाई जा चुकी है। 25 मार्च को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने पीएम मोदी की तरफ दौड़ लगा दी थी। यह घटना दावणगेरे में हुई थी।
एक शख्स को पीएम की तरफ दौड़ लगाने की कोशिश करते वक्त पकड़ा गया था। मौके पर पुलिसबल मुस्तैद थी। जैसे ही उस शख्स ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया था।