Mahanayak Amitabh Bachchan Injured : हैदराबाद में फिल्म शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन हुए जख्मी, एक्शन सीन के दौरान महानायक को लगी चोट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 11, 2025
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन

Mahanayak Amitabh Bachchan Injured : हैदराबाद में फिल्म शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन हुए जख्मी, एक्शन सीन के दौरान महानायक को लगी चोट

सदी के महानायक बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक फिल्म शूटिंग के दौरान एक्शन सीन में अमिताभ बच्चन जख्मी हो गए हैं। महानायक ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। फिलहाल अमिताभ बच्चन मुंबई स्थित अपने आवास जलसा में मौजूद हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ‌अमिताभ ने इस हादसे की जानकारी देते हुए अपने ब्लॉग में लिखा- जब सेट पर अमिताभ बच्चन एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान वो चोटिल हो गए हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन मुंबई में अपने घर में आराम कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- ‘हैदराबाद में प्रोजेक्ट के, के लिए शूटिंग में एक एक्शन शॉट के दौरान मैं घायल हो गया हूं। रिब कार्टिलेज टूट गई है और दाहिने रिब से मांसपेशियों फटकर बाहर आ गईं, जिसके चलते शूट रद्द कर दिया गया। डॉक्टरों से कंसल्ट कर लिया है। हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल में जांज हुई और CT scan हुआ। अब मैं घर वापस आ गया हूं। आराम करने की सलाह दी गई है। हां ये दर्दनाक है, मूवमेंट करने में और सांस लेने में भी…। उनका कहना है कि कुछ सप्ताह लगेंगे वापस से नॉर्मल होने में, साथ ही कुछ दवाएं पेन किलर्स के तौर पर भी दी गई हैं।’ अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि उनकी इस हालत की वजह से काम को निलंबित करते हुए, रद्द कर दिया गया है। जब तक कि उनका उपचार नहीं हो जाता और उनके स्वस्थ्य होने तक इस शेड्यूल को स्थगित कर दिया गया है।

Related posts

Bollywood actress Deepika Padukone Oscar award ceremony एक्ट्रेस को एक और उपलब्धि : इस बार ऑस्कर अवॉर्ड को फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण करेंगी प्रजेंट

admin

Alibaba founder Jack ma return 1 year : चीनी कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा आखिरकार अपने वतन लौटे, सरकार की आलोचना करने के बाद छोड़ दिया था देश

admin

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर अभिनेता आमिर खान ने प्रकट किए अपने विचार

admin

Leave a Comment