यहां देखें वीडियो 👇
गृह मंत्री अमित शाह शनिवार, 15 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के भरतपुर में थे। यहां उन्होंने बूथ अध्यक्ष के संकल्प महासम्मेलन में भाग लिया और इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सीएम की कुर्सी के लिए जारी खींचतान पर शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये बेकार लड़ रहे हैं, क्योंकि अगली बार बीजेपी की सरकार बनेगी। इशारों ही इशारों में अमित शाह ने यह संकेत दे दिए कि सचिन पायलट के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं। अमित शाह ने कहा कि सचिन पायलट जी आप चाहे कितना ही धरना प्रदर्शन कर लो, लेकिन आपका नंबर कभी नहीं आएगा। अपने भाषण के दौरान शाह ने दो बार कांग्रेस में रहते हुए उनके सीएम नहीं बन पाने की बात कही। बता दें कि राजस्थान में काफी समय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मनमुटाव चला रहा है।